पंजाब में गर्मी और धान सीजन में बिजली संकट गहराता जा रहा है. आमजन और किसान इससे काफी परेशान हैं. शुक्रवार दोपहर को रोपड़ थर्मल प्लांट का एक यूनिट तकनीकी खराबी के चलते बंद पड़ने से यह संकट और गहरा गया. तमाम पाबंदियों के बावजूद प्रदेश में बिजली की मांग 13500 मेगावाट रही, जिसे पावरकॉम के पूरा न कर पाने कारण कई जगहों पर लोगों को कटों का सामना करना पड़ा.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

No comments:
Post a Comment