एक निजी अस्पताल ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी (COVID pandemic) के दौरान युवाओं में चिंता (Anxiety), अवसाद (Depression) और सोशल मीडिया (social media) की लत के मामले बढ़ रहे हैं. डॉक्टर संदीप वोहरा ने कहा, ‘‘चिंता, अवसाद, गेमिंग और सोशल मीडिया की लत और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में असमर्थता के लिए बाह्य रोग विभाग (ओपीडी) में परामर्श लेने वाले युवाओं की संख्या दोगुनी हो गई है.’’
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment