Air pollution reduced sperm count: वायु प्रदूषण का असर पुरुषों की प्रजनन क्षमता पर भी होने लगा है. यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलेंड स्कूल ऑफ मेडिसिन (University of Maryland School of Medicine) के शोधकर्ताओं ने दावा किया है वायु प्रदूषण पुरुषों में स्पर्म काउंट घटा रहा है. शोध के मुताबिक वायु प्रदूषण के कारण दिमाग के अंदर सूजन हो जाती है जिसका सीधा संबंध पुरुषों की प्रजनन क्षमता पर पड़ता है. डॉक्टर एनडीटीवी की खबर के मुताबिक पहली बार इस बात का पता चला है कि वायु प्रदूषण के कारण जब दिमाग में सूजन हो जाती है तो इससे पुरुषों में स्पर्म काउंट कम हो जाता है.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment