Sameer Wankhede Case: समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के परिवार से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. रामदास आठवले ने कहा, आरपीआई की ओर से मैं नवाब मलिक (Nawab Malik) से कहना चाहता हूं कि समीर और उसके परिवार को बदनाम करने की जिश बंद करो. अगर वह कहते हैं कि समीर मुसलमान हैं तो वह खुद मुसलमान होकर आरोप क्यों लगा रहे हैं? रिपब्लिकन पार्टी समीर वानखेड़े के साथ खड़ी है. केंद्रीय मंत्री ने परिवार को आश्वासन दिया है कि समीन वानखेड़े को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment