India-China Update: स्वदेशी उपकरणों के अलावा भारत ने LAC और उससे आगे गहरे इलाकों में 24 घंटे निगरानी के लिए सैटेलाइट, रडार, ग्राउंड सेंसर्स, इजरायली UAV और एयरक्राफ्ट भी तैनात किए हैं. इन सभी जगहों से मिलने वाली जानकारी संयुक्त रूप से रूपा में डिविजनल सर्विलांस में प्राप्त होती है. इस जगह की सुरक्षा के लिए हर समय सेना के जवान तैनात रहते हैं. बीते हफ्ते 5 माउंटेन डिविजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के मेजर जनरल जुबीन ए मिनवाला ने कहा था कि सेना तकनीक के जरिए युद्ध के मैदान में और पारदर्शिता तैयार कर रही है.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment