कोरोना के डेल्टा सबवेरिएंट (Delta Subvariant) AY.4.2 को लेकर दुनियाभर में चिंता है. वहीं भारत में कोवैक्सीन (Covaxin) की मंजूरी को लेकर निगाहें विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के फैसले पर टिकी हैं. देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने बताया है कि कोरोना सबवेरिएंट को लेकर एक्सपर्ट्स जांच कर रहे हैं. वहीं कोवैक्सीन को WHO की आज की बैठक के आधार पर मंजूरी मिलेगी.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment