विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा है कि कोवैक्सीन (Coxain) पर टेक्निकल एडवायजरी ग्रुप की बैठक जारी थी. जल्दी ही इसके इमरजेंसी यूज लाइसेंस (EUL) पर निर्णय लिया जा सकता है. दरअसल WHO की इस मंजूरी के बाद कोवैक्सीन के जरिए वैक्सीनेशन करवाने वालों को विदेशी यात्रा में काफी आसानी हो जाएगी.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment