India-Nepal Meeting : नेपाल के साथ भारत का सीमा विवाद (Border Dispute) सिर्फ उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले (Pithoragarh) में हैं. इस ज़िले के तीन गांवों के साथ ही नेपाल कालापानी (Kalapani) को लेकर भी लगातार दावे करता है. ऐसे में इस ज़िले में दोनों देशों के अधिकारियों की एक बैठक को अहम माना जा रहा है. इस बैठक के बाद कुछ आपसी मामलों पर सहमति बनी तो यह भी तय हुआ कि आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election) को लेकर नेपाल भी बॉर्डर पर सतर्क रहेगा. यह मीटिंग कितनी अहम रही, जानिए.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment