भारत (India) ने पाकिस्तान (pakistan) के साथ श्रीनगर-शारजाह उड़ान (Srinagar-Sharjah Flight) के लिए ओवरफ्लाइट को मंजूरी देने का मुद्दा उठाया है. इसके लिए भारत ने राजनयिक चैनलों के माध्यम से अपनी बात रखी है और मंजूरी को 'आम लोगों के बड़े हित में' देने के लिए कहा है. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने 23, 24, 26 और 28 अक्टूबर को श्रीनगर-शारजाह सेक्टर को संचालित करने के लिए गोफर्स्ट की उड़ानों को ओवरफ्लाइट मंजूरी दे दी थी. इसके बाद पाकिस्तान ने इसी उड़ान के लिए 31 अक्टूबर से 30 नवंबर 2021 तक की अवधि के लिए मंजूरी रोक दी.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment