Recruitment Pipeline For Judges Like IAS: देश की न्यायपालिका में बड़ी संख्या में खाली पदों को भरने के लिए केंद्र सरकार एक अखिल भारतीय न्यायिक परीक्षा पर जोर दे रही है. दरअसल देश की लोवर ज्यूडिशियरी में इस समय करीब सवा तीन करोड़ से ज्यादा मामले लंबित हैं. लोवर ज्यूडिशियरी में इस वक्त करीब 5 हजार पद खाली हैं. इन्हें जल्द भरे जाने की जरूरत है. केंद्र का कहना है कि आईएएस जैसी परीक्षा के तर्ज पर न्यायिक परीक्षा भी होनी चाहिए. इस परीक्षा के जरिए न्यायपालिका में सामाजिक प्रतिनिधित्व के मुद्दे का भी समाधान किया जा सकेगा.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment