Parliament Winter Session Live updates today: तीनों कृषि कानून की वापसी बिल पर विपक्ष की मांग थी कि सरकार वापस लेने से पहले चर्चा कराए. हालांकि सदन की कार्यवाही के पहले दिन यह नहीं हो सका, जिस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधा. वहीं राज्यसभा में 12 सांसदों को निलंबित किए जाने का मुद्दा भी जोर शोर से उठ सकता है. ऐसे में दोनों सदनों में जमकर हंगामा हो सकता है. संसद के कामकाज की बात करें तो आज स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन) विधेयक, 2020 (The Assisted Reproductive Technology (Regulation) Bill, 2020) पेश कर सकते हैं. वहीं राज्यसभा में जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बांध सुरक्षा विधेयक, 2019 (The Dam Safety Bill, 2019) पेश कर सकते हैं.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment