Air Crashes in India: बता दें एविएशन सेफ्टी नेटवर्क (Aviation Safety Network) एक निजी कंपनी है जो हवाई हादसों (Air Crashes), विमानों के अपहरण या हाइजैक (Plane Hijack) जैसी घटनाओं पर नजर रखती है. एविएशन सेफ्टी नेटवर्क के विश्लेषण में सिर्फ पैसेंजर उड़ानों और उन हादसों को लिया गया है, जिसमें कम से कम एक यात्री या एक पायल की मौत हुई हो. इस विश्लेषण में चार्टर्ड उड़ानों, प्रशिक्षित उड़ानों, कार्गो उड़ानों और बिना यात्री वाली उड़ानों को शामिल नहीं किया गया है.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment