Sukesh Chandrashekhar and Jacqueline Fernandez: ईडी अधिकारियों का कहना है कि ईरानी ने सुकेश की पहचान फर्नांडीज से कराई थी और इस काम के लिए उसे काफी बड़ी रकम मिली थी. हालांकि, काम पूरा कराने के लिए सुकेश की तरफ से करोड़ों रुपये खर्च करने की बात ईडी के लिए नई नहीं है. अधिकारियों ने पहले भी पाया था कि वह जबरन वसूली का रैकेट चलाने के लिए रोहिणी जेल स्टाफ को करोड़ों रुपये देता था. जेल के अंदर उसे एक पूरा बैरक दिया गया था, जहां वह खुलकर दो फोन का इस्तेमाल कर सकता था और सीसीटीवी कैमरा कवर किए गए थे.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

No comments:
Post a Comment