एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन के साथ नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के अफसर इंदू प्रकाश के साथ बाजार के सौंद्रीयकरण को लेकर जायजा लिया. जिसके तहत सेक्टर-18 (Sector-18) मार्केट में कुछ और जगहों पर टॉयलेट निर्माण और मरम्मत का काम किया जाएगा. सड़कों के गड्ढों को भरा जाएगा . जहां-जहां नालियों पर जाल नहीं है उन्हें लगाया जाएगा. सड़क (Road) किनारे पार्किंग के साथ लगी टूटी हुईं सड़कों को ठीक किया जाएगा . तिकोना पार्क के चारों तरफ हो रही गंदगी को साफ कराया जाएगा. टेंपरेरी केबल डबल पोल हटाने के लिए संबंधित विभाग से बात की जाएगी. जगह-जगह मौजूद पोल्स पर एलईडी लाइट (LED Light) लगाई जाएंगी.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment