आज दिनांक 07/12/2021 को डोडेश्वर महादेव, चतरोखड़ी, सुंदरनगर में MGGEC जियोरी, रामपुर और JNGEC सुंदरनगर के छात्रों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ।
इसी मिलन में सभी के बीच श्री राम जन्मभूमि अयोध्या और बाबरी विध्वंस के बारे में चिंतन किया गया, जिसमे राजकीय बहुतकनिकी सुंदरनगर के स्वस्तिक शर्मा जी ने शौर्य दिवस और राम मंदिर के लिए हिंदुओं के संघर्ष के विषय में अपना वक्तव्य रखा ।
इस मिलन में गौरव परमार, सुधांशु शर्मा, रैभाव शर्मा, विनय शर्मा, सौरभ धीमान, विकास धीमान, मनीष शर्मा, आकाश अवस्थी और स्वस्तिक शर्मा जी उपस्थित थे ।
Jai shree ram
ReplyDeleteजय श्री राम🚩🚩🚩
ReplyDelete