नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) से जुड़े अफसरों की मानें तो जमीन अधिग्रहण में कोई दिक्कत न आ जाए इसके लिए गुपचुप तरीके से 12 चिन्हित गांवों के दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं. इसीलिए अभी तक गांवों के नाम भी नहीं खोले गए हैं. न्यू नोएडा (New Noida) का मास्टर प्लान तैयार करने के लिए आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) और खड़गपुर ने भी आवेदन किया था. लेकिन रेट के आधार पर दिल्ली (Delhi) के स्कूल ऑफ प्लॉनिंग एण्ड आर्किटेक्चर संस्थान को चुना गया था. जुलाई से कंपनी ने काम शुरू कर दिया है. 10 महीने में मास्टर प्लान (Master Plan) तैयार करना है. प्लान तैयार करते वक्त कंपनी को यह भी बताया गया है कि नया शहर इंटेग्रेटेड सिटी के आधार पर बसाना है.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment