CDS Bipin Rawat News: पिछले तीन-चार सालों में Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर (Chopper) कई बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है. 6 अक्टूबर 2017 को भी अरुणाचल प्रदेश के तवांग में वायु सेना का IAF का Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी. इसी तरह 27 फरवरी 2019 को भी बडगाम में एक Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में छह वर्दीधारियों सहित कुल सात लोगों की मौत हो गई थी.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment