Rafael and Top 10 Fighter Jet in World: पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा कि भारत द्वारा राफेल विमानों की खरीद के जवाब में पाकिस्तान ने चीन से 25 बहुउद्देश्यीय J-10C लड़ाकू विमानों की एक पूरी स्क्वाड्रन खरीदी है. अपने गृह नगर रावलपिंडी में राशिद ने कहा कि सभी मौसम में परिचालन योग्य J-10C के 25 विमानों का एक पूरा स्क्वाड्रन अगले साल 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस समारोह में हिस्सा लेगा. J-10C को चीन के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमानों में से एक माना जाता है. पिछले साल J-10C विमान पाकिस्तान-चीन संयुक्त सैन्य अभ्यास का हिस्सा था, जहां पाकिस्तान के विशेषज्ञों को युद्धक विमान को करीब से देखने का अवसर मिला. हालांकि, पाकिस्तान के पास अमेरिका में बने एफ-16 श्रेणी के लड़ाकू विमानों का एक बेड़ा मौजूद है, जिसे राफेल के मुकाबले का माना जाता है. लेकिन क्या चीन का J-10C फाइटर विमान दुनिया के टॉप-10 विमानों की सूची में आता है. दुनिया के टॉप 5 एडवांस्ड फाइटर जेट्स के बारे में जानिए -
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment