Drugs, Punjab News, Punjab Election, Punjab Elections 2022: नशे की ओवरडोज के सबसे गंभीर मामलों में से एक में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पैतृक गांव मेहराज के दो भाई गोबिंद सिंह (24) और छिंदा सिंह (25) 14-15 अक्टूबर की दरमियानी रात मृत पाए गए थे. स्पेशल टास्क फोर्स मामले की जांच कर रही है और भाइयों को ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में नौ नवंबर से दो लोगों को गिरफ्तार किया था.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

No comments:
Post a Comment