Twin tower Noida: सुपरटेक बिल्डर की एमराल्ड कोर्ट में बने ट्विन टावर (एपेक्स और सेयेन) को सुप्रीम कोर्ट (Superme Court) ने तीन महीने का वक्त देते हुए 30 नवंबर तक गिराने का आदेश दिया था. हालांकि यह समयसीमा खत्म हो गई है. इस बीच मुंबई की एक कंपनी ने ट्विन टावरों को गिराने का प्रस्ताव दिया है. वह इन टावरों को वाटरफॉल इम्प्लोजन कोलैप्स मैकेनिज्म (Waterfall Implosion Collapse Mechanism) के द्वारा गिराएगी. वहीं, नोएडा के ट्विन टावर को तोड़ने में दस करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

No comments:
Post a Comment