Mamata Banerjee targets UPA: यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायंस (UPA) को ममता बनर्जी अब कोई भाव नहीं दे रही हैं. बुधवार को शरद पवार के बगल में खड़े होकर ममता बनर्जी ने प्रेस से कहा- 'UPA क्या? अब कोई UPA नहीं बचा है. हम साथ बैठेंगे और निर्णय करेंगे कि नया ब्लॉक कैसे बनाया जाए.' शरद पवार के साथ ममता बनर्जी की मुलाकात करीब 10 मिनट तक चली. इस दौरान उनके साथ तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी मौजूद थे. ममता बनर्जी का ये वक्तव्य निश्चित तौर पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए कान खड़े करने वाला है.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment