World AIDS day: एड्स (acquired immune deficiency syndrome) एचआईवी (human immunodeficiency virus -HIV) का तीसार और आखिरी चरण है जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पूरी तरह से खत्म हो जाती है. अगर व्यक्ति को एड्स हो जाए तो मामूली इंफेक्शन को रोकने में भी शरीर नाकाम हो जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक दुनिया भर में आज भी 3.77 करोड़ लोग एचआईवी पॉजिटिव हैं. हालांकि अच्छी बात यह है कि आज एचआईवी पॉजिटिव मरीजों के लिए एंटीरेट्रोवायरल दवाई (antiretroviral treatment -ART) आ गई है जिससे मरीज में वायरस का प्रसार खून तक नहीं हो पाता है.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment