Bihar Board Inter Exam: एक फरवरी से चौदह फरवरी तक आयोजित होने वाली इंटर परीक्षा केंद्र से लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय में सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस बार इंटर परीक्षा को लेकर राज्य भर में कुल 1,471 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पटना में 84 एग्जाम सेंटर पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में कुल 13,45,939 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिसमें 6,48,518 छात्राएं और 6,97,421 छात्र शामिल होंगे
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment