India-Pakistan exchange lists of nuclear installations: भारत-पाकिस्तान ने 1988 में हुए एक समझौते के तहत अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची एक-दूसरे को सौंपी है. इस एग्रीमेंट के अंतर्गत यह प्रावधान है कि भारत और पाकिस्तान हर साल की 1 जनवरी को समझौते के तहत शामिल किए जाने वाले न्यूक्लियर इन्स्टॉलेशन और उनसे जुड़ी सुविधाओं की जानकारियां एक-दूसके के साथ साझा करेंगे. इसके अलावा दोनों देशों ने अपने भारत-पाकिस्तान की जेलों में बंद कैदियों की सूची का आदान-प्रदान भी किया है और इनकी जल्द रिहाई की मांग की है. इनमें स्थानीय नागरिक और सेना के जवान शामिल हैं जो दोनों देशों की जेल में बंद हैं.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment