Coronavirus and Schools: विशेषज्ञों की मानें तो अंतिम दौर जैसा कुछ है नहीं क्योंकि इसके मायने लोगों पर निर्भर करते हैं. अगर स्कूल खोले जाने को लेकर यह मानसिकता है कि स्कूल जब खुलेंगे तब वायरस अंतिम दौर में होगा, तो यह सोचना गलत होगा, हमें कुछ सावधानियों के साथ रहना होगा. क्योंकि आगे चलकर कोविड के साथ भी वही होगा जो अन्य बीमारियों की तरह होता है, बीमारी रहेगी, लेकिन वह उतनी गंभीर नहीं रहेगी. ऐसे में स्कूल खोलने को लेकर विशेषज्ञों का यही मानना है कि स्कूल नहीं खोलने से हम बच्चों के साथ ज्यादा अन्याय कर रहे हैं. क्योंकि कोविड इतनी जल्दी जाने वाला नहीं है.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment