Indian Politics: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कर्नाटक के वरिष्ठ राजनेता देवगौड़ा की उम्र 89 वर्ष के हैं. फिलहाल, वे कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हैं. वे साल 1994 से लेकर 1996 तक राज्य के मुख्यमंत्री भी रहे. साल 1953 देवगौड़ा कांग्रेस में शामिल हुए. साल 1994 में उन्होंने जनता दल पार्टी की अगुवाई की. 1996 में हुए चुनाव में जनता दल के नेतृत्व वाले 13 दलों के गठबंधन (यूनाइटेड फ्रंट) ने सरकार बनाई. इस दौरान गौड़ा को नया प्रधानमंत्री बनाया गया. हालांकि, उनका कार्यकाल केवल अप्रैल 1997 तक ही चला, क्योंकि कांग्रेस (I) ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment