Jessica Meir First Woman to land on Moon: बता दें कि बरसों से महिला एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष की यात्रा कर रही हैं, सोवियत संघ की कॉस्मोनॉट वैलेंतिना तेरेस्कोवा पहली महिला थीं, जो 1963 में अंतरिक्ष की यात्रा पर गई थीं. जेसिका मीर से जुड़ी ये घोषणा नासा के आर्टेमिस प्रोग्राम के तहत की गई है. इस प्रोग्राम के तहत कई सारे अंतरिक्ष मिशन को अंजाम दिया जाएगा. आपको बता दें कि आर्टेमिस यूनान की एक देवी के नाम पर रखा गया है, जो अपोलो की जुड़वा बहन थीं, 1960 और 1970 के दशक में नासा ने अंतरिक्ष अभियान को अपोलो नाम दिया था.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment