Omicron Variant infection: ओमिक्रॉन के कहर के दौरान दो बातें साफ हुई हैं, एक वैक्सीन लगने वालों को ओमिक्रॉन का संक्रमण तो हुआ लेकिन वह घातक नहीं रहा, वहीं दूसरा ओमिक्रॉन की संक्रमण दर तेज होने के साथ-साथ इसकी गिरावट दर में भी तेजी देखी गई है. मार्क सुजमैन ने कोरोना के नियंत्रण में भारत की भूमिका को अहम बताते हुए कोविशील्ड के भारत में निर्माण और भारत में निर्मित स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत आगे चलकर एमआरएनए निर्माण में महती भूमिका निभा सकता है.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment