Goa Assembly Elections: गोवा करीब 450 साल तक पुर्तगालियों के अधीन रहा. इसके बाद 19 दिसंबर 1961 को उसे आजादी मिली. इसके करीब 720 दिन बाद 9 दिसंबर 1963 को यहां चुनाव हुए. उस वक्त यहां की 28 विधानसभा सीटों के लिए कुल 150 उम्मीवार मैदान में थे. जबकि 3,28,071 मतदाता. तब सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र वहां मंद्रम हुआ करता था.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment