Viagra can reduce dementia risk: वियाग्रा (Viagra) का इस्तेमाल यौन शिथिलता की बीमारी इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Erectile dysfunction) में किया जाता है लेकिन भूलने की बीमारी डिमेंशिया में भी इसे इस्तेमाल में लाया जा सकता है. एक ताजा रिसर्च में इस बात का दावा किया गया है. अल्जाइमर एंड डिमेंशिया (Alzheimer’s & Dementia) जर्नल में एक रिपोर्ट प्रकाशित किया गया है जिसमें वैज्ञानिकों ने यह पता लगाने की कोशिश की है कि क्या वियाग्रा दवा के असर से बुजुर्गों के दिमाग में ब्लड फ्लो (Blood flow in Brain) बढ़ाया जा सकता है. वियाग्रा में सिल्डेनाफिल (Sildenafil) कंपाउड रहता है जो भारत में इरेएक्टा, विगोरा, इडेग्रा, सुहाग्रा, मैनफोर्स आदि ब्रांड नाम से बिकते हैं.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment