Indian citizenship for Chinese people: भारत सरकार ने 2007 से अब तक सिर्फ 16 चीनी को भारतीय नागरिकता मंजूर की है जबकि 10 नागरिकता संबंधी आवेदन लंबित है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में यह उत्तर दिया. गृह राज्य मंत्री ने सांसद को बताया कि ऑनलाइन डाटा के मुताबिक 10 चीनी लोगों के भारतीय नागरिकता संबंधी आवेदन फिलहाल लंबित है लेकिन 2007 से अब तक 16 चीनी को भारतीय नागरिकता मिल चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर डाटा को प्रबंधित करती है या अपने पास रखती है.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment