MLC election and BJP social equation: यूपी में विधान परिषद चुनाव में बीजेपी ने सामाजिक समीकरण का ज्यादा ख्याल रखा है. प्रत्याशियों के चयन में पार्टी ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के साथ साथ 2024 को ध्यान में रखते हुए सामाजिक समीकरणों का पूरा खयाल रखा है. भाजपा ने 12 क्षत्रिय, 9 पिछड़े, 5 ब्राह्मण, 3 वैश्य और 1 कायस्थ को विधान परिषद के चुनाव में टिकट देकर सोशल इंजिनियरिंग की है.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment