World Air Quality Report: वर्ल्ड एयर क्वालिटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा प्रदूषित भारत के नई दिल्ली को (85.5) प्रदूषित माना गया है. वहीं, दूसरे नंबर पर बांग्लादेश का ढाका (78.1), चाड (chad) का एनदियामना (N'Diamena) तीसरे नंबर (77.6) पर है. यह तीनों देश दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की श्रेणी में टॉप 3 में हैं. वहीं, प्रदूषण के मामले में पाकिस्तान का इस्लामाबाद (41.1) 11वें नंबर पर है जो कि नई दिल्ली से भी ज्यादा स्वच्छ माना गया है.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment