आम्रपाली के कुछ अधूरे फ्लैट को नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (NBCC) पूरा करा रही है. सुपरटेक (Supertech) के दिवालिया होने का मामला एनसीएलटी (NCLT) में पहुंच चुका है. लॉजिस्टिक सिटी भी इसी तरह के मामले में एनसीएलटी में पहुंच चुकी है. 40 के करीब बिल्डर्स की लगभग 600 करोड़ रुपये की प्रापर्टी सीज हो चुकी है. कुछ अधूरे प्रोजेक्ट यूपी रेरा (UP Rera) के आदेश पर पूरे हो रहे हैं. लेकिन 2 लाख फ्लैट खरीदारों (Flat Buyers) को कहीं से भी राहत नहीं मिल रही है.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment