ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बोड़ाकी में एक पुराना रेलवे स्टेशन (Railway Station) हैं. लेकिन अब यहां मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट (Multi Modal Transport) और लॉजिस्टिक हब तैयार करने की योजना पर काम हो रहा है. इसके लिए 7 गांवों की 478 हेक्टेयर जमीन अधिग्रिहित की जा रही है. जानकारों की मानें तो 80 फीसद जमीन का अधिग्रहण हो चुका है. योजना के तहत यहां रेलवे स्टेशन, मेट्रो ट्रेन (Metro Train) और बस अड्डा (Bus Station) भी तैयार किया जा रहा है.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment