धमतरी के संदबहरा गांव की महिलाएं नहीं कर सकती श्रृंगार: छत्तीसगढ़ धमतरी जिले का नक्सल प्रभावित संदबहरा गांव (Sandbahra village) की महिलायें बरसों से अंधविश्वास की शिकार हो रही हैं. यहां की महिलायें ने न तो अपनी मांग में सिंदूर भर सकती हैं और न ही वे श्रृंगार कर सकती हैं. यहां तक कि उनके पलंग पर सोने की भी मनाही है. यही नहीं वे कुर्सी तक पर बैठ नहीं सकती है. पढ़ें अंधविश्वास से जकड़े गांव की पूरी दास्तां.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment