संकटों से जूझ रही अशोक गहलोत सरकार: राजस्थान में अभी विधानसभा चुनाव दूर हैं लेकिन इसके बावजूद यहां की राजनीति चुनावी मोड में आ गई है. विपक्ष हर मामले को लेकर सूबे की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government) पर हमलावर होता जा रहा है. बीते कुछ समय से हालात भी ऐसे बनते जा रहे हैं कि गहलोत सरकार एक के बाद एक मुद्दे पर लगातार घिरती जा रही है. बिजली और पानी के संकट के साथ अब चारा संकट ने भी सरकार के लिये मुसीबतें खड़ी करनी शुरू कर दी है. कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ने (Law and order - communal harmony) की सूचनायें तो आये दिन सामने आ ही रही है.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment