मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में बॉटनी विभाग के छात्र अर्चस्वी त्यागा ने तुलसी के पौधे पर शोध किया. इस शोध में दावा किया गया है कि अगर किसान गन्ने के साथ-साथ तुलसी की भी खेती करें तो उन पर धन वर्षा होगी. बॉटनी विभाग के एचओडी प्रोफेसर विजयच मलिक के निर्देशन में पीएचडी कर रहे छात्र अर्चस्वी त्यागा के इस शोधपत्र को इंटरनेशनल जर्नल में पब्लिश करने के लिए भेजा गया है.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment