Weather News: पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट बताती है कि इस दौरान सबसे अधिकतम तापमान उत्तर प्रदेश के बांदा में दर्ज किया गया, जोकि 49 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, सबसे ज्यादा बारिश भी भारत के मेघालय स्थित चेरापूंजी में 424 मिमी दर्ज की गई. बता दें कि मेघालय में भी कहर भारी बारिश कहर बरपा रही है. वहां भूस्खलन और पेड़ गिरने से सड़कें, राष्ट्रीय राजमार्ग तक बंद हैं और जगह-जगह वाहन, लोग फंसे हुए हैं. राज्य भर में नदियां और नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment