Cervical Cancer CERVAVAC: ड्रग रेग्युलेटर की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा के लिए देश में बनी भारत की पहली क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन CERVAVAC के मार्केट अथॉराइजेशन को मंजूरी देने की सिफारिश कर दी है. इस वैक्सीन को बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को उम्मीद है कि CERVAVAC को इस साल के आखिर तक बाजार में लॉन्च किया जा सकता है.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment