Monkeypox Virus: मंकीपॉक्स वायरस के बढ़ते मामलों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जताई है और कहा कि गैर स्थानिक देशों (जहां बीमारी बाहर से आई हो) में इसका खतरा बढ़ता जा रहा है. WHO ने बताया कि, "29 देशों में डब्ल्यूएचओ को मंकीपॉक्स के 1,000 से अधिक पुष्ट मामले मिले हैं, जो इस बीमारी के लिए स्थानिक नहीं हैं. हालांकि अब तक कहीं भी मौत से जुड़ी कोई खबर नहीं है.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment