Pacific Ocean, seabed-dwelling species: महासागर और अंतरिक्ष दोनों ही रहस्यों का भंडार हैं. कई दशकों से वैज्ञानिक महासागर के जुड़ी बातों को जानने की कोशिश में लगे हुए हैं. महासागर में ऐसे बहुत से जीव जन्तु मौजूद है जिनकी जानकारी दुनिया में किसी को नहीं है. इस बीच वैज्ञानिकों को प्रशांत महासागर की गहराई में जानवरों की 30 से ज्यादा नई प्रजातियां मिली हैं. ये सभी समु्द्री प्रजातियां समुद्र की तली में पाई जातीं हैं. इन सभी समुद्री प्रजातियों का रंग रूप और आकार बहुत ही अलग है.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment