सिटी बस (City Bus) के लिए हर रूट पर 20-20 स्टॉपेज बनाए गए हैं. यूपी रोडवेज (UP Roadways) के अफसरों का कहना है कि हर रूट पर दो-दो बसें चल रही हैं. सुबह से शाम तक बसें फेरे लगाती हैं. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथ शहर के सभी सेक्टरों, गांवों, औद्योगिक क्षेत्रों, नॉलेज पार्क (Knowledge Park) और सूरजपुर कस्बे, स्कूल-कॉलेज और मुख्य बाजार को रूट से जोड़ा गया है. ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) और ग्रेनो वेस्ट में सिटी बस सर्विस से पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं थी.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment