CM YOGI IN GORAKHPUR: सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में कहा कि धर्मस्थलों के लाउडस्पीकर की आवाज को धीमा रखा जाए. अगर नियम का पालन नहीं होता है, तो इसके लिए एसडीएम और सीओ जिम्मेदार होंगे. सीएम योगी ने कहा कि किसी सार्वजनिक स्थान पर ताजिया आदि न रखी जाये. किसी भी शोभायात्रा में अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग न हो, डीजे आदि की आवाज भी धीमी रहे. उन्होंने कहा कि कहीं भी टैम्पो स्थल, बस स्टेशनों पर अवैध वसूली की शिकायत न आए. यदि कहीं शिकायत मिलती है तो कठोरतम कार्रवाई के आदेश भी मुख्यमंत्री ने दिए.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment