पंजाब के पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आईसीएआर- राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भोपाल द्वारा जिला पटियाला से भेजे गए सूअरों के सैंपलें में अफ्रीकन स्वाइन फीवर (एएसएफ) की पुष्टि हुई है. पंजाब सरकार का कहना है कि इस सूचीबद्ध बीमारी अफ्रीकन स्वाइन फीवर की रोकथाम, नियंत्रण और खात्मे के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment