जीविका के वरीय ने सरिता देवी की लगनशीलता, कर्मठता और नेक विचार को देखते हुए सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत उसे ई-रिक्शा दिया. संस्था के द्वारा ई-रिक्शा खरीदने के लिए अग्रिम भुगतान के रूप में उसे 67,000 रुपये अनुदान के तौर पर मिला. ई-रिक्शा की कुल कीमत डेढ़ लाख रुपये है जिसके लिए 67 हज़ार को छोड़ सरिता को पांच हज़ार रुपये प्रति महीने किस्त के रूप में चुकाना है
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment