Kerala Rail Line Project: केरल प्रस्तावित सिल्वर लाइन सेमी हाईस्पीड रेल गलियारे का भारी भरकम बजट वहन करने को एक बार फिर तैयार है, लेकिन हम बात एक सदी पहले की कर रहे हैं जब यहां के एक राजा ने अंग्रेजी हुकूमत से रेलवे लाइन डलवाने के लिए पूरा खजाना दांव पर लगा दिया था. कोचीन के तत्कालीन महाराजा राम वर्मा पंचदश थे. उन्होंने मंदिर से लेकर महल का पूरा खजाना बेचकर 50 लाख रुपए अंग्रेज हुकूमत को दिए. उसके बाद छह जुलाई 1902 को पहली यात्री ट्रेन नव निर्मित षोरणूर-कोचीन रेलवे लाइन से गुजरी.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment