Big Story: चीन में ओमीक्रॉन का नया वैरिएंट BF.7 कहर बरपा रहा है. दूसरी ओर, भारत में भी इस वैरिएंट के चार मरीज हैं. अब यह सवाल उठ रहा है कि BF.7 पर पुरानी वैक्सीन कितनी कारगर है. इसे लेकर विशेषज्ञों ने अध्ययन किया, जिसके परिणाम चौंकाने वाले हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि BF.7 वेरिएंट खतरनाक है. यह पुरानी वैक्सीन से मिलने वाली एंटीबॉडी को आसानी से चकमा दे सकता है. बीएफ. 7 वेरिएंट ताकतवर भी है.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment