Parsi Population India: पारसी समुदाय ने आधुनिक भारत को आकार देने में एक बड़ी भूमिका निभाई है. अगर अब एक समुदाय के रूप में उनकी जनसंख्या बहुत तेजी से सिकुड़ती जा रही है. पारसियों ने देश के कई बड़े और मशहूर संस्थानों को कायम किया और उनको चलाने में मदद की है. पारसी समुदाय ने कई बड़े बिजनेस खड़े किए और कलाओं को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक सहारा दिया है. इन सबके बावजूद उनकी संख्या खतरनाक रफ्तार से घटी रही है. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के पास मौजूद जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक पारसी (Zoroastrian) समुदाय की जनसंख्या 2001 की जनगणना में 69,601 थी. जो 2011 की जनगणना में घटकर केवल 57,264 रह गई. तेजी से घटती पारसी आबादी को बढ़ाने के लिए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने इस समुदाय के लिए एक विशेष 'जियो पारसी' योजना (Jiyo Parsi scheme) शुरू की.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment