जमुई जिले का लक्ष्मीपुर प्रखंड के दोनहा गांव में गोबर धन योजना के तहत गोबर गैस से जहां घरों का चूल्हा जल रहा है, वहीं कचरा प्रबंधन और कचरे से जैविक खाद तैयार हो रहा है. बिहार का पहला गोबर धन बायो गैस प्लांट जो पर्यावरण संरक्षण के साथ लोगों को प्रकृति से जोड़ने के अभियान को आगे बढ़ा रहा है. यह अब आसपास के जिलों के लिए भी मॉडल बन गया है. (फोटो-केसी कुंदन)
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment